राष्ट्रीय
23-Dec-2025


कुरुक्षेत्र (ईएमएस)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के कमरे में कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं के कारण कमरे में सो रहे उत्तर प्रदेश के 4 मजदूरों और एक ठेकेदार की दम घुटने से मौत हो गई। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पांच लोगों को सुबह एक बंद कमरे में मृत पाया गया। पुलिस को संदेह है कि कमरे के अंदर जल रही अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई। कुरुक्षेत्र के थाना प्रभारी दिनेश राणा की माने, मारे गए लोग सहारनपुर से थे और जिला जेल के पास स्थित एक होटल में पेंटिंग का काम करने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। मंगलवार सुबह देर तक कमरा बंद रहने पर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मामले की सूचना होटल प्रबंधक और पुलिस को दी गई। कमरा खोलने पर सभी 5 व्यक्ति बेहोश पाए गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राणा ने बताया कि बंद कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी मिली है और प्रारंभिक आकलन से जहरीली गैस में सांस लेने से मौत की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संदीप/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/23/दिसम्बर/2025