खेल
24-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 36 गेंदों में ही शतक लगाकर एक एकसाथ कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। वैभव ने इस मैच में 36 गेंदों में ही शतक लगाकर जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा वैभव अब भारतीय टीम की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले भारतीय टीम की ओर से लिस्ट ए में सबसे तेज शतक का रिकार्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था। अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों में ही सबसे तेज शतक लगाया था। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाये तो सबसे तेज लिस्ट-ए शतक का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है। जेक फ्रेजर ने केवल 29 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। भारतीय भारत की ओर से इस सूची में अनमोलप्रीत और अब वैभव शामिल हैं। अनमोलप्रीत ने साल 2024 में पंजाब की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। वहीं अब वैभव ने आज अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। ईएमएस 24 दिसंबर 2025