नई दिल्ली (ईएमएस)। ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 25 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। इसके लिए करनाल के द ईडन और जन्नत हॉल में 2 अलग-अलग कार्यक्रम रखे हैं। वहीं 27 दिसंबर को दिल्ली में लीला होटल में भी एक पार्टी रखी गई है। इसमें वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज चोपड़ा और उनकी हिमानी मोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य बड़े नेताओं से मिलकर उन्हें पार्टी के लिए आमंत्रित किया। नीरज और टेनिस खिलाड़ी हिमानी की शादी इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी, 2025 को हुई थी। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को करनाल में सुबह और शाम के 2 अलग-अलग रिसेप्शन रखे गए हैं। वहीं 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में अति विशिष्ट मेहमानों के लिए पार्टी रखी गयी है। इसमे नीरज और हिमानी दोनों के परिवार तीनों अलग-अलग रिसेप्शन कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। इन आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री के अलावा करीब ढाई हजार लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। ईएमएस 24 दिसंबर 2025