- 31 दिसंबर को पूरी रात साईं समाधि मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा शिरडी, (ईएमएस)। शिरडी का साईं मंदिर साल 2025 को अलविदा कहने और नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। हर साल साल के आखिर में शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा होती है। इस साल भी भक्तों की भारी भीड़ होगी। ऐसे में साईं संस्थान ने भक्तों की सुविधा के लिए खास तैयारियां की हैं। संस्थान ने बताया है कि 31 दिसंबर को साईं समाधि मंदिर पूरी रात भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। शिरडी साईं बाबा संस्थान 25 दिसंबर से 1 जनवरी, 2026 तक यानि 8 दिनों तक महोत्सव मनाएगा। इस मौके पर साईं बाबा संस्थान की तरफ से 30 दिसंबर से 1 जनवरी, 2026 तक यानि तीन दिनों तक अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, यह जानकारी संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर ने दी। उन्होंने कहा, हर साल क्रिसमस की छुट्टियों में साईं बाबा के दर्शन करने, साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त शिरडी आते हैं। संस्थान ने शिरडी महोत्सव के लिए अलग-अलग जगहों से आने वाली 53 पालकियों को रजिस्टर किया है। आने वाले भक्तों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, मंदिर परिसर के साथ-साथ साईं धर्मशाला और भक्त निवास पर अतिरिक्त रहने की व्यवस्था के लिए 46 हज़ार स्क्वायर फ़ीट का मंडप बनाया गया है। साईं भक्तों के लिए लगभग 120 क्विंटल चीनी के मुफ़्त बूंदी प्रसाद पैकेट और लगभग 400 क्विंटल चीनी के मोतीचूर लड्डू प्रसाद पैकेट तैयार किए जाएंगे। त्योहार के दौरान भक्तों को प्रसाद लड्डू के पैकेट आसानी से मिल सकें, इसके लिए नए दर्शन रंग, साईंनाथ मंगल खड़ग, द्वारकामाई के सामने खुल नाट्यगृह, मारुति मंदिर के बगल में साईं कॉम्प्लेक्स, गेट नंबर 4 के अंदर, साईं प्रसादालय, सेवा धाम बिल्डिंग और सभी घरों में लड्डू सेल सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही, अगर ज़रूरत पड़ी तो और भी लड्डू सेल सेंटर बनाने का प्लान बनाया गया है। इस दौरान भक्तों की स्वास्थ सुविधाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर फर्स्ट एड सेंटर बनाए जाएंगे और इमरजेंसी सर्विस के लिए एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। साथ ही, सुरक्षा कारणों से पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, पुलिसकर्मी, एक रैपिड एक्शन टीम, एक बम डिटेक्शन टीम तैनात की गई है और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस इंस्पेक्टर, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर, पुरुष और महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, संस्थान के पुलिस इंस्पेक्टर और सुरक्षा कर्मियों समेत कुल एक हज़ार से ज़्यादा कर्मचारी काम करेंगे। * 31 दिसंबर को दिन-रात कार्यक्रम शिरडी आने वाले सभी भक्तों को साईं बाबा की समाधि के दर्शन कराने के लिए, साईं संस्थान हर साल की तरह इस साल भी साईं बाबा के समाधि मंदिर को भक्तों के लिए पूरी रात खुला रखेगा, यह जानकारी साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि 31 दिसंबर को साईं बाबा मंदिर के पास स्टेज पर पूरे दिन और रात धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। संतोष झा- २४ दिसंबर/२०२५/ईएमएस