राष्ट्रीय
24-Dec-2025


-घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित ज्ञानज्योति नगर में प्रपोजल ठुकराने पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज में देखा गया कि एक युवती स्कूटी पर बैठी है। दूसरी युवती स्कूटी के पास खड़ी है। इसी दौरान आरोपी काले रंग की कार से वहां आता है और बीच रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर देता है। फिर स्कूटी के पास खड़ी युवती के पास जाकर उसे दोनों हाथों से दबोच लेता है। आरोपी युवती के साथ अश्लील हरकतें करता है। उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश करता है। वह युवती के सिर, पीठ और गर्दन पर कई बार हमला भी करता है। युवती खुद को बचाने चीखती-चिल्लाती है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में कोई उसकी मदद नहीं करता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान येलहंका के पास बिलमरनहल्ली के रहने वाले नवीन कुमार एन (29) के रूप में हुई है। पीड़ित युवती चिक्कमगलुरु जिले के शृंगेरी की रहने वाली है। वह करीब दो साल पहले बेंगलुरु आई थी और एक डेवलपर फर्म में टेली-कॉलर के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 30 सितंबर को उसने अपने ऑफिस से जुड़ा एक विज्ञापन इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर नवीन ने संपर्क किया। कुछ दिन चैट के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए। इसके बाद आरोपी लगातार कॉल और मैसेज करने लगा और नगरभावी इलाके में उससे मिलने लगा। युवती का आरोप है कि आरोपी नवीन ने कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में विवाद हुआ। उसने बताया कि युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज था। उसी गुस्से में उसने युवती पर हमला किया। सिराज/ईएमएस 24दिसंबर25