राज्य
24-Dec-2025


अमेठी(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। ट्रेन के जनरल डिब्बे के दरवाजे पर छात्रों के बीच हाथापाई और बैग फेंकने की कोशिशें देखी गईं। वायरल वीडियो में छात्र आपस में गाली-गलौज करते और हाथ-पैर चलाते दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेठी स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते ही कुछ छात्रों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। ट्रेन के अंदर और बाहर भारी भीड़ जमा थी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। अमेठी के सब-इंस्पेक्टर शिव सागर ने बताया कि यह झड़प ट्रेन के चलने के बाद हुई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन और जीआरपी की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना ने यात्रियों में डर और अफरा-तफरी फैला दी। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया जाएगा। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025