पटना(ईएमएस)। बिहार में राज्यसभा की पांच खाली सीटों पर चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एनडीए के नेता अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में संभावित टूट का दावा कर रहे हैं। इसी कड़ी में छातापुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। नीरज बबलू ने आरजेडी की वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी अब नर्क का द्वार बन चुकी है, और इसमें कोई लंबे समय तक नहीं रहना चाहता। उन्होंने दावा किया कि कई राजद विधायक वर्तमान में बीजेपी से संपर्क में हैं और अपने राजनीतिक भविष्य के लिए पाला बदलने की तैयारी में हैं। बबलू ने कहा, आरजेडी का भविष्य अंधकारमय है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। इससे पहले जदयू ने भी राज्यसभा चुनाव से पहले राजद के 18 विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने दावा किया था कि राज्यसभा चुनाव से पहले कई राजद विधायक तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं। राजद में इन दावों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, और आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है। नंदिनी/24 दिसम्बर 2025