प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर करेंगे संवाद भोपाल(ईएमएस)। आज पूरे देशभर में सांसद खेल महोत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे। भोपाल लोकसभा में युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ 24 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल और जनप्रतिनिधियों ने किया था। तीन महीनों में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत तीन स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर और लोकसभा स्तर पर खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में कई खिलाड़ी विजेता, उप विजेता बनकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप सांसद खेल महोत्सव का समापन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष (गुरुवार, 25 दिसंम्बर 2025) को पूरे देश में एक साथ टू-वे कैमरा/कम्युनिकेशन के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। समापन और पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी जुटेंगे। हरि प्रसाद पाल / 24 दिसम्बर, 2025