- केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने ज्योतिरादित्य को जैसे ही कहा- राजा साहब तालियों से गूंजा पंडाल ग्वालियर,(ईएमएस)। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में गुरुवार को ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट– निवेश से रोजगार’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इसके बाद अमित शाह और सीएम यादव ने एमपी ग्रोथ समिट में लगी प्रदर्शनी देखी। कार्यक्रम में अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेले और अटल म्यूजियम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंच से 2 लाख करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसमें 1655 औद्योगिक इकाइयां हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा साहब कहकर संबोधित किया। मंच से यह सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई। आगे उन्होंने कहा कि ग्वालियर की धरती साधारण नहीं है। यही वह भूमि है जहां तानसेन का जन्म हुआ और ग्वालियर घराने के अनेक महान संगीतकारों ने अपनी साधना की। उन्होंने कहा कि इसी भूमि ने अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता देश को दिया। यहीं से निकलकर अटल जी ने संघर्ष किया और आज पूरा देश उन्हें लाड़-प्यार करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में देश की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी रहती है। अटल जी से पहले आदिवासियों के लिए न तो कोई ठोस योजना थी और न ही कोई अलग विभाग, जिससे उनके विकास और उत्थान का कार्य हो सके। अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के कल्याण के लिए अलग आदिवासी विभाग का गठन किया और उनके अधिकारों को मजबूती दी। यह ग्रोथ समिट भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित की गई है। समारोह में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री एदल सिंह कंषाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन्य काश्यप, तुलसीराम सिलावट, विश्वास सारंग समेत अन्य कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद थे। सिराज/ईएमएस 25दिसंबर25