अंतर्राष्ट्रीय
25-Dec-2025
...


हाइफ़ा (ईएमएस)। इज़राइल के हाइफ़ा शहर में क्रिसमस समारोह के दौरान पुलिस की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। नागरिक अधिकार संगठनों के अनुसार, इज़राइली पुलिस ने एक क्रिसमस पार्टी पर छापा मारते हुए सांता क्लॉज़ की पोशाक में मौजूद एक फ़िलिस्तीनी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक डीजे और एक स्ट्रीट वेंडर को भी हिरासत में लिया गया, जबकि कार्यक्रम का सारा साउंड और अन्य उपकरण जब्त कर लिया गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी लोगों को ज़मीन पर धकेलते और हथकड़ी लगाते दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह सब खुलेआम हुआ और वहां मौजूद लोग हैरान होकर देखते रह गए। इज़राइली पुलिस ने अपने बयान में दावा किया है कि सांता क्लॉज़ की वेशभूषा में मौजूद युवक ने गिरफ्तारी का विरोध किया और एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। वहीं, फ़िलिस्तीनी नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन “मोसावा सेंटर” ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अत्यधिक बल का प्रयोग किया और यह कार्रवाई बिना किसी वैध कानूनी आदेश के की गई। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब फ़िलिस्तीनी समुदाय पश्चिमी तट और ग़ज़ा में लगातार पाबंदियों के बीच क्रिसमस मना रहा है। बेथलेहम में युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सार्वजनिक क्रिसमस समारोह हुए, जबकि ग़ज़ा में सीमित ईसाई समुदाय ने संघर्ष और तबाही के बीच क्रिसमस मनाया। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि हाल के महीनों में ईसाइयों और चर्च परिसरों पर हमलों में भी वृद्धि हुई है, जिससे धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।