मनोरंजन
26-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। साल 2025 अभिनेता अक्षय खन्ना के लिए खास साबित हुआ है, क्योंकि इस साल उन्होंने लगातार दो नेगेटिव किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। अक्षय खन्ना आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रहमान डकैत के दमदार किरदार में उन्होंने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। उनका लुक, अंदाज और वायरल डांस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। इससे पहले वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब के किरदार में नजर आए, जहां उनके गंभीर और प्रभावशाली अभिनय ने सबको चौंका दिया। इसके बाद ‘धुरंधर’ में उनके किरदार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह नेगेटिव रोल्स में भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं। अब अक्षय खन्ना की एक अपकमिंग फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। खबर है कि अक्षय खन्ना करीब 29 साल बाद सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं। दोनों ने आखिरी बार साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ में साथ काम किया था, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म आज भी भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में गिनी जाती है और इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ भी इन दिनों चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल और अक्षय खन्ना एक नए प्रोजेक्ट में फिर से साथ दिखाई दे सकते हैं। रेडिट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म का नाम ‘इक्का’ हो सकता है और इसकी शूटिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर न तो मेकर्स की तरफ से और न ही कलाकारों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि ‘इक्का’ एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे थिएटर में रिलीज करने के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। चर्चाएं यह भी हैं कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। कास्ट को लेकर भी कई नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दीया मिर्जा और संजीदा शेख अहम भूमिकाओं में नजर आ सकती हैं, जिससे कहानी और भी मजबूत होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर, सनी देओल अपनी बड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल निभा रहे हैं और हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। फिल्म में वरुण धवन, मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 26 दिसंबर 2025