मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली बनने जा रही है। रणवीर सिंह, जिन्होंने हाल ही में आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ से ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की है, अब किसी भी तरह का वक्त जाया नहीं करना चाहते। बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘डॉन 3’ के लिए एक्शन की तैयारी भी शुरू कर दी है और इस किरदार को पूरी तरह नए अंदाज में पेश करने की प्लानिंग चल रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ शेड्यूलिंग और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी दिक्कतों के चलते फिल्म में देरी हुई थी, लेकिन अब सब कुछ ट्रैक पर आ चुका है। मेकर्स भी रणवीर के फॉर्म में लौटने के बाद और इंतजार नहीं करना चाहते। रणवीर इस फिल्म में जबरदस्त और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने पिछले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ‘डॉन 3’ की पहली शूटिंग शेड्यूल जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में शुरू हो सकती है। फिल्म की कास्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। कृति ने हाल ही में ‘तेरे इश्क में’ से सफलता हासिल की है, वहीं रणवीर की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। फिल्म के विलेन के तौर पर पहले विक्रांत मैसी का नाम सामने आया था, लेकिन खबरें आईं कि उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है, जिसके बाद साउथ के चर्चित अभिनेता अर्जुन दास का नाम उभरा। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अब भी विक्रांत मैसी को ही कास्ट करने पर अड़े हुए हैं। उनका मानना है कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की टक्कर फिल्म को और भी ज्यादा रोमांचक और यादगार बना देगी। बता दें कि ‘डॉन’ की तीसरी फ्रेंचाइजी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। साल 2023 में फरहान अख्तर ने खुद वीडियो जारी कर ‘डॉन 3’ का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही फैंस के बीच उत्साह चरम पर था। इस वीडियो में उन्होंने साफ किया था कि इस बार डॉन की विरासत रणवीर सिंह को सौंपी जा रही है और वही फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। हालांकि, अनाउंसमेंट के बाद लंबे समय तक कोई ठोस अपडेट सामने नहीं आया, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि कहीं यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में तो नहीं चला गया। सुदामा/ईएमएस 26 दिसंबर 2025