फिट होने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेंगे वापसी मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी की संभावना बन रहे हैं। श्रेयस अब ऑस्ट्रेलिया दौरे में आंतों पर लगी चोट से उबरते दिख रहे हैं। उन्होंगे बल्लेबाजी अभ्यास भी शुरु कर दिया है जिसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं आयी है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौर के तीसरे मैच में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है पर अब वह ठीक हैं हालांकि अभी वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में ही बने रहेंगे उन्होंने जिम में भी फिटनेस के लिए व्यायाम शुरु कर दिये हैं। चोट के बाद के सभी एक्स-रे उनके ठीक आये हैं। उनकी टीम में वापसी फिटनेस पर आधारित रहेगी। भारतीय टीम को अगले माह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर वह तब तक फिट हो गये तो एकदिवसीय सीरीज में खेल सकेंगे। वह मध्यक्रम के एक भरेासेमंद बल्लेबाज हैं ऐसे मे उनकी वापसी टीम के लिए फायदेमंद रहेगी। ईएमएस 26 दिसंबर 2025