- एक तस्कर गिरफ्तार गुना (ईएमएस)| गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संवेदनशील एवं सशक्त नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि के विरूद्ध सतत एवं प्रभावी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में कैंट थाना थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम ने बीती रात अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त करने में महत्पूर्ण सफलता हासिल की गई है । दिनांक 25 दिसंबर 2025 की रात्रि में कैंट थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इमझरा की ओर से एक टियागो कार क्रमांक MP39 C 2514 से दो व्यक्ति अवैध देशी शराब की पेटियां लेकर गुना आ रहे हैं । अवैध शराब तस्करी की इस सूचना के मिलते ही शराब तस्करों पर कार्यवाही हेतु तत्काल कैंट थाने से पुलिस की एक टीम इमझरा गांव के रोड़ की पुलिया पर पहुंची और घात लगाकर कार के आने का इंतजार किया एवं कार के आने पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, किंतु कार चालक को पुलिस ने बमुश्किल से पकड़ लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम संदीप पुत्र सुरेश जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम चौरोल थाना कैंट गुना का होना बताया एवं कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से देशी शराब की कुल 08 पेटियां बरामद हुई । कार चालक संदीप जाट से उक्त शराब के रखने एवं परिवहन करने संबंधी दस्ताबेज मांगे जाने पर उसके द्वारा कोई दस्ताबेज नहीं होना बताया, जिससे आरोपी का यह कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने से जिससे बरामद देशी शराब की 08 पेटियां (कुल 400 र्क्वाटरों में 72 लीटर शराब) कीमती 40 हजार रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त टाटा टियागो कार कीमती 4.50 लाख रूपये सहित कुल 4,90,000/-रूपये का माल विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ पर उक्त शराब अशोकनगर तरफ से खरीदकर गुना में बेचने के लिए लेकर आना बताया एवं फरार हुए अपने साथी का नाम अईया जाट निवासी ग्राम रिछैरा का होना बताया । जिससे दोनों आरोपियों के विरूद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 1132/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । गुना पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध इस कार्यवाही से स्पष्ट संदेश है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बल्कि यह भी प्रमाण है कि जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति सख्ती से लागू की जा रही है । अवैध शराब के विरुद्ध केंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दीपेन्द्र परिहार, लक्ष्मीनारायण पारस, आरक्षक मयंक गोस्वामी, आरक्षक गौरव देवलिया एवं आरक्षक सूर्यभान जाट की सराहनीय भूमिका रही है ।-सीताराम नाटानी