वाराणसी (ईएमएस)। पुणे स्थित प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2025 के बीच पाँच दिवसीय बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन का शुभारंभ हुआ। यह कोर्स अगले पांच दिनों तक लखनऊ के गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में चलेगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास निदेशालय की सक्रिय भूमिका है। प्रतिभागियों में सैनिकों के परिजनों की काफ़ी संख्या है। इस अवसर पर निदेशक उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अतुल कुमार और रीना कुमार उपस्थित थे। सेना का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एफटीआईआई के कुलपति धीरज सिंह भी मौजूद रहें। कुलपति धीरज सिंह ने कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोगों की काफी दिनों से लखनऊ में फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट की उपस्थिति को बढ़ाने की योजना थी। यह उस दिशा में हमारा पहला कदम है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे हमारी हिम्मत बनती है। कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एफटीआईआई की उपस्थिति को और सशक्त बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि वो चाहते हैं कि हर राज्य में एफटीआईआई जैसे संस्थान और सुविधाएं हो ताकि क्षेत्रीय सिनेमा का विस्तार हो सके और सिनेमा प्रेमियों के सीखने व काम करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो। एफटीआईआई का फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स संस्थान के अत्यंत लोकप्रिय और ख्याति-लब्ध शृंखला में से एक है, जिसका उद्देश्य सिनेमा देखने, समझने और विश्लेषण करने का दृष्टिकोण विकसित करना है। लखनऊ के पुराने सिनेमा प्रेमियों को यह कोर्स सुप्रसिद्ध शिक्षक स्व. सतीश बहादुर के नेतृत्व में आयोजित क्लासिक सत्रों की याद दिलाएगा, जिन्होंने शहर में फिल्मों की गहन समझ को नई दिशा दी थी। अगले पांच दिनों तक इस कोर्स का संचालन एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रो. इंद्रनील भट्टाचार्य तथा निर्देशन व शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रो. मिलिंद दामले की टीम द्वारा किया जाएगा। एफटीआईआई देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षा संस्थान है, जिसके पूर्व विद्यार्थियों में शत्रुघ्न सिन्हा, जया भादुड़ी, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्ज़ोंग्पा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, और निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, गिरीश कसरवल्ली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे नाम शामिल हैं। एफटीआईआई के छात्र रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/26/12/2025