भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है, कि मृतक शराब पीने का आदी था, और नशे की हालत में उसका पत्नि से विवाद हुआ इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। थाना पुलिस ने बताया की इलाके में स्थित सुपर स्टेट कॉलोनी करोंद में रहने वाला विक्रम यादव पिता गोपाल यादव (35) करोंद चौराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार वालो ने बताया की युवक को शराब पीने का शौक था, उसकी नशे की लत के कारण उसका आये दिन अपनी पत्नि से विवाद होता था। बीती देर शाम भी वह नशे की हालत में घर आया था। इसे लेकर एक बार फिर उसका पत्नि से विवाद हो गया। उस समय विक्रम की बहन और जीजा भी घर पर थे। विवाद के दौरान गुस्साई पत्नि उपर वाले कमरे में चली गई वहीं विक्रम ने नीचे वाले कमरे में जाकर भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद जीजा ने उसे समझाइश देने के लिये बुलाते हुए आवाज लगाई। लेकिन काफी आवाजे देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला और न ही अदंर से काई जवाब आया तब परिवार वालो ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में जाने पर वहॉ विक्रम का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए पीपूल्स अस्पताल लेकर पहुंचे। वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 26 दिसंबर