सागर/रहली (ईएमएस)। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैंनाई में एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतकों की पहचान रचना लोधी उम्र 30 वर्ष, उनके दो मासूम बेटे राम उम्र 2 वर्ष और ऋषभ उम्र 5 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों के शव घर के अंदर मिले, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बना हुआ है। निखिल सोधिया/ईएमएस/26/12/2025