खेल
28-Dec-2025
...


मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड के बिग बैश लीग (बीबीएल) में चोटिल होने से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। डेविड को बीबीएल मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। टिम को ये खिंचाव पर्थ स्टेडियम में हॉबर्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबले में आया था। मैच में दूसरा रन लेने के प्रयास में उनके पैर में खिंचाव आ गया। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गये। इससे अब उनका टी20 विश्वकप और आईपीएल खेलना संदिग्ध हो गया है इससे पहले 2025 में आईपीएल में भी टिम को इसी प्रकार से खिंचाव आया थ और वह दो माह के लिए मैदान से बाहर हो गये थे। इससे वह आसीबी के प्लेऑफ अभियान से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने उनका कार्याभार प्रबंधन शुरु कर दिया था। वर्कलोड को लेकर सतर्क रवैया अपनाया था। टिम आरसीबी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह नंबर 4 और 5 पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने नंबर 4 या 5 पर खेलते हुए उन्होंने इस साल अपना पहला टी20 शतक लगाया था। इसके अलावा वह दक्षिण् अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। उनका टी20 औसत 36.27 और स्ट्राइक रेट 168.88 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने आईसीसी विश्वकप को देखते हुए आईसीसी को 15 सदस्यीय टीम सौंपनी है पर अब उनकी फिटनेस से चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। इसी प्रकार उनका चोटिल होना आरसीबी के लिए भी करारा झटका है। गिरजा/ईएमएस 28 दिसंबर 2025