वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। रविवार को ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में स्वागत किया। इस उच्च स्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से चल रहे संघर्ष को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाना था। मार-ए-लागो रिजॉर्ट के बाहर दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए बातचीत की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर ट्रंप साफ कहा कि शांति की कोई डेड लाइन नहीं होती, शांति यानी शांति। राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयास अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वार्ता का दौर निर्णायक मोड़ पर है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम निकलेगा। हालांकि, ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए उन्होंने कोई निश्चित समयसीमा (डेडलाइन) तय नहीं की है, लेकिन यदि अभी समाधान नहीं निकला तो यह युद्ध बहुत लंबा खिंच सकता है। सुरक्षा गारंटी और पुतिन का रुख बैठक के दौरान ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी हालिया बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुतिन शांति बहाली को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। ट्रंप के अनुसार, यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत समझौता तैयार किया जाएगा, जिसमें यूरोपीय देशों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। एक चौंकाने वाला बयान देते हुए ट्रंप ने कहा कि रूस अब यूक्रेन की सफलता चाहता है। उन्होंने बताया कि पुतिन यूक्रेन को कम कीमत पर ऊर्जा और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उदारता दिखा रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। शांति योजना पर जेलेंस्की का बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी इस मुलाकात को काफी सफल बताया। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों ने शांति ढांचे (पीस फ्रेमवर्क) पर कड़ी मेहनत की है। जेलेंस्की ने खुलासा किया कि प्रस्तावित 20-सूत्रीय शांति योजना के 90 प्रतिशत बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी और सैन्य आयामों पर 100 प्रतिशत सहमति बन गई है।जेलेंस्की ने अंत में कहा कि एक समृद्धि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और दोनों देश स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए सुरक्षा गारंटी को सबसे प्रमुख मील का पत्थर मानते हैं। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि यूक्रेन अब शांति के लिए पूरी तरह तैयार है और उनकी टीमें शेष पहलुओं पर काम जारी रखेंगी। वीरेंद्र/ईएमएस/29दिसंबर2025