अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात एटीएस की टीम ने राजस्थान के भिवाड़ी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान अधिकारियों ने एक फैक्ट्री यूनिट पर छापा मारकर अवैध ड्रग निर्माण का पर्दाफाश किया। फैक्ट्री से अल्प्राजोलम का प्रीकर्सर केमिकल तथा सेमी-प्रोसेस्ड/इंटरमीडिएट सामग्री जब्त की गई है। इस मामले में गुजरात एटीएस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह ड्रग फैक्ट्री राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में पकड़ी गई। गुजरात एटीएस ने यह संयुक्त अभियान राजस्थान एसओजी (जयपुर) और स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया। टीम ने खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी गांव स्थित आरआईआईसीओ औद्योगिक क्षेत्र में एपीएल फार्मा कंपनी पर छापा मारा, जहां से नशीले पदार्थ बनाने में प्रयुक्त सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से अवैध रूप से निर्मित साइकोट्रॉपिक पदार्थों का 22 किलोग्राम जखीरा जब्त किया गया। इसके साथ ही अल्प्राजोलम प्रीकर्सर केमिकल और सेमी-प्रोसेस्ड/इंटरमीडिएट पदार्थ भी बरामद किए गए। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सभी पदार्थों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा सप्लाई चेन और संभावित अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच भी जारी है। ड्रग निर्माण में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंशुल अनिल कुमार शास्त्री, अखिलेश कुमार पारसनाथ मौर्य और कृष्ण कुमार यादव के रूप में हुई है। साथ ही इस मामले में तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सतीश/29 दिसंबर