राज्य
29-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) पन्द्रह दिन पहले हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार संगीता चौहान पति रमेश चौहान निवासी पिंक सिटी निरंजनपुर की करीब पंद्रह दिन पहले एमवाय अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू की थी जिसमें मृतका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि घरेलू हिंसा के चलते उसके पति रमेश चौहान ने ही उसके सिर पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने उसके पति रमेश चौहान को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 29 दिसंबर 2025