-सात दिनों से टोकन लेकर वितरण केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं किसान श्योपुर(ईएमएस)। श्योपुर जिले में खाद की गंभीर समस्या को लेकर किसानों ने सोमवार को नेशनल हाईवे-552 पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन सुबह करीब दस बजे खाद वितरण केंद्र के सामने हुआ, जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। कई किसान पिछले सात दिनों से टोकन लेकर वितरण केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही। सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड में महिलाएं और बच्चे भी सुबह पांच बजे से लाइन में खड़े थे, फिर भी अधिकांश किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी से नाराज होकर किसानों ने हाईवे जाम करने का फैसला किया। किसानों ने वितरण व्यवस्था को पूरी तरह अव्यवस्थित बताया। उनका कहना है कि टोकन होने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है, जिससे बुआई का महत्वपूर्ण समय निकल रहा है और फसलों पर संकट मंडरा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर खाद नहीं मिली तो उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सबसे पहले तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने किसानों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर संजय जैन और एसडीएम गगन मीणा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। एक माह से काट रहे चक्कर किसान राजाराम मीणा ने बताया की हमें एक महीने से खाद नहीं मिला है। टोकन भी कट गए हैं। ठंड में आकर बार-बार लाइन में लगना पड़ता है फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है। गेहूं की फसल पानी के लिए तैयार हो गई है। खाद नहीं मिलने से पानी नहीं लग पाएगा, इसलिए आज जाम लगाना पड़ा। वार्ता के दौरान प्रशासन ने खाद वितरण को सुचारू करने के लिए तत्काल तीन काउंटर शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही टोकनधारी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद किसानों ने दोपहर करीब 12 बजे चक्काजाम हटाने पर सहमति जताई, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।जाम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। एसडीओपी राजीव गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। अतिरिक्त काउंटर शुरू कर दिए डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। उनके अनुसार वर्तमान में भी प्रशासन के पास करीब 200 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है, जिससे लगभग एक हजार किसानों को आसानी से खाद दी जा सकती है। किसानों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर शुरू कर दिए गए हैं ताकि वितरण में तेजी लाई जा सके। विनोद उपाध्याय / 29 दिसम्बर, 2025