इन्दौर (ईएमएस) उपसरपंच, भाजपा नेता और मंडल महामंत्री संदीप बिजोरिया निवासी असरावदखुर्द ने विभिन्न दर्ज अपराधों के चलते आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे जेल भिजवा दिया है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि संदीप पर कई अपराध दर्ज हैं। तेजाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार संदीप बिजोरिया निवासी असरावदखुर्द के खिलाफ जमीन और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस ने एक मामले में उसकी जमानत निरस्त करने के लिए विगत दिनों कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसके बाद उसकी जमानत निरस्त हो गई थी उसके चलते ही उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार वह भारतीय जनता पार्टी के कैलाश पाटीदार मंडल का महामंत्री भी है। आनन्द पुरोहित/ 29 दिसंबर 2025