सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने आयुक्त को व्यवस्था बनाने दिए निर्देश छिंदवाड़ा (ईएमएस)।। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम नागरिकों की सुरक्षा बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में पिछले दिनों सड़क पर फैली निर्माण सामग्री की वजह से हुई महिला की मौत के मामले को देखते हुए नगर निगम आयुक्त सीपी राय को निर्देश दिए है कि शहरी क्षेत्र के मार्गों के किनारे एकत्रित की गई निर्माण सामग्री को हटाकर सुरक्षात्मक यातायात की व्यवस्था बनाए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कोई भी निर्माण सामग्री सड़क पर फैली नहीं होनी चाहिए। निर्माण के बाद सामग्री को तत्काल हटाया जाए। निमार्ण सामग्री न हटाने पर संबंधित पर उचित कार्यवाहीं की जाए। इसी के साथ साथ उन्होंने आयुक्त को शहर में पैदल चलने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिये फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खजरी रोड स्थित रेल्वे ब्रिज के तिराहे पर रम्बल स्ट्रिप की संख्या बढ़ाने, 11 मुखी हनुमान मंदिर मार्ग पर गति अवरोधक लगाने एवं उन्होंने नगर निगम को सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, रेल्वे स्टेशन के सामने एवं बस स्टैंड से खजरी (व्ही.आई.पी.मार्ग) के किनारे विभिन्न स्थानों पर नो-पार्किंग के बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। अनावश्यक लगे बैनर पोस्टर हो हटाए बैठक में कलेक्टर ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि रिंग रोड पर स्थित सभी रोटरी में अनावश्यक लगे बैनर- पोस्टर को हटाया जाए, झाड़ियों की साफ-सफाई कराएं और पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्ट लगवाएं। साथ ही सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित अतिक्रमण की सूची एवं अनाधिकृत मध्य मागों की जानकारी समिति को उपलब्ध कराएं। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025 ----