क्षेत्रीय
29-Dec-2025


अंधे हत्याकांड का २४ घंटे में पुलिस ने किया खुलासा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। थाना लावाघोघरी में रिश्तों को कलंकित करने का एक और मामला सामने आया है। जहां पैसे ना देने पर बहु ने ही अपने ससूर को मौत के घाट घर के बगल में बनी छेड़ी में ले जाकर फेक दिया। हालांकि पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा २४ घंटे के बीतर कर आरोपी बहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध व्यक्ति अपने घर के समीप मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान 65 वर्षीय कृष्णराव पिता बाबूराव आर्मे के रूप में हुई, जिनके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, घटनास्थल निरीक्षण, फॉरेंसिक टीम की मदद और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 27 दिसंबर की रात करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग अपने पुराने मकान में सोने जा रहे थे।। इसी दौरान उनकी बहु सुनिता पति जितेन्द्र आर्मे ने ससुर से पैसे मांगे। ससुर द्वारा पैसे देने से मना करने पर बहु को गुस्सा आ गया और उसने पास में पड़े लकड़ी के डंडे से बुजुर्ग के सिर पर लगातार 8-10 वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बहु ने घटना को छिपाने की नीयत से शव को पुराने टूटे पलंग के पास डाल दिया और मामले को दुर्घटना दर्शाने का प्रयास किया। पुलिस ने एफएसएल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जब बहु से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतक से पैसों की मांग कर रही थी, लेकिन इनकार किए जाने पर उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 302 सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस अंधे हत्याकांड के सफल खुलासे में थाना लावाघोघरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025