अंतर्राष्ट्रीय
30-Dec-2025
...


सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब वॉट्सऐप वेब के लिए एक नया वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर ला रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और आने वाले समय में यूजर्स ब्राउजर से ही कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। नया फीचर वन-ऑन-वन कॉल के साथ ग्रुप कॉल को भी सपोर्ट करेगा, जिससे वेब क्लाइंट यूजर्स आसानी से अपने संपर्कों के साथ वीडियो और वॉइस कॉल कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप इस फीचर के रोलआउट के बाद सभी ब्राउजर्स में इसकी स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी साझा भी किया है, जिसमें वॉट्सऐप वेब यूजर्स को कॉल नोटिफिकेशन को इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन मिलता दिख रहा है। सेटिंग्स पैनल में यूजर्स को इंडिविजुअल चैट, ग्रुप कन्वर्सेशन और कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट्स जैसे नोटिफिकेशन कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे। वॉट्सऐप वेब में कॉलिंग अपडेट के साथ वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए भी नोटिफिकेशन कंट्रोल्स उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार यह नया फीचर बाय डिफॉल्ट इनेबल रहेगा, जिससे यूजर को कन्वर्सेशन ओपन न होने पर भी ब्राउजर में इनकमिंग कॉल का अलर्ट मिलेगा। साथ ही, यूजर्स नोटिफिकेशन को अपनी जरूरत के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने यह भी पुष्टि की है कि वॉट्सऐप वेब से की जाने वाली कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी, जिससे प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों बनी रहेंगी। कंपनी ने यह फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में बताया है और संभावना है कि आने वाले समय में इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू की जाएगी। इस फीचर के आने से वॉट्सऐप वेब यूजर्स को मोबाइल एप के बिना ही कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी और यह वेब प्लेटफॉर्म पर वॉइस और वीडियो कम्युनिकेशन को और आसान बना देगा। यूजर्स को नोटिफिकेशन कंट्रोल का पूरा अधिकार मिलने से यह फीचर और भी ज्यादा उपयोगी साबित होगा। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025