मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को उम्मीद है कि अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टी20 विश्वकप तक पूरी तरफ से फिट हो जाएंगे। मैकडोनाल्ड के अनुसार ये दोनो ही काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और इन्हें हर हाल में टीम में शामिल किये जाने का प्रयास किया जाएगा। कोच के अनुसार भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्वकप में ये दोनो ही खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्वकप में 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं इससे पहले टीम जनवरी में पाकिस्तान में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलकर लय हासिल करने का प्रयास करेंगी, इसमें कमिंस और जोश नहीं रहेंगे। मैकडोनाल्ड ने कहा कि आने वाले दिनों में कमिंस का एक और स्कैन होगा, जिसके बाद विश्व कप में उनके खेलने पर अंतिम फैसला होगा। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरु हो रहा है। मैकडोनाल्ड ने कहा, कमिंस का चार हफ्तों में एक और स्कैन होगा, जिससे हमें विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस को लेकर सही स्थिति के बारे में पता चल जाएगा। उन्हें हालांकि 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा, और फिर हमें पता चलेगा कि उनकी स्थिति कैसी है। गौरतब है कि कमिंस को जुलाई में पीठ में खिंचाव आया था जिसके बाद से ही कमिंस ने केवल एक ही मैच खेला है। वहीं कमिंस अभी चोट से उबरने के लिए रिहैब पर जोर दे रहे हैं। एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने खेला था जिसमें उन्हें 6 विकेट मिले थे। इसके बाद उन्हें आराम दे दिया गया ताकि वह विश्वकप कप पूरी तरह से तरोताजा हो सकें। वहीं हेजलवुड हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर रहे पर उनके भी विश्वकप तक फिट होने की संभावना है। मैकडोनाल्ड ने कहा, हेजलवुउ गेंदबाजी करने के लिए लौट रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह विश्वकप से पहले ठीक हो जाएंगे। ईमएस 30 दिसंबर 2025