गाबा (ईएमएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025–26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने जेरसिस वाडिया भारतीय मूल के हैं। जेरासिस ने बीबीएल के इस मैच में केवल 16 गेंदों में ही 34 रन बना दिये थे। अपनी इस पारी के 15वें ओवर में उन्होंने जैक वाइल्डरमुथ की गेंदों पर लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर कुल 24 रन बनाये। जेरसिस ने वडोदरा की ओर से एज ग्रुप क्रिकेट भी खेली है। वहीं बाद में वह ऑस्ट्रेलिया चले गये थे। उनके माता-पिता अभी भी मुम्बई में ही रहते हैं। स्पिनर जेरसिस ने दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर लीग क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2022-23 सत्र से ही वाडिया ने एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली सहित कई क्लबों की ओर से खेला है। बिग बैश के जेरसिस को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में एलेक्स कैरी के विकल्प के तौर पर रखा गय था क्योंकि कैरी अभी एशेज सीरीज में व्यस्त हैं। वाडिया ने 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स की ओर से बीबीएल डेब्यू किया था पर इस मैच में वह केवल 7 रन बना पाये थे। ईएमएस 30 दिसंबर 2025