अंतर्राष्ट्रीय
30-Dec-2025
...


- नेतन्याहू से मुलाकात के बाद दिखाए सख्त तेवर फ्लोरिडा (ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास और ईरान को लेकर एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हमास ने तय समय के भीतर हथियार नहीं डाले, तो उसे “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” साथ ही ट्रंप ने ईरान को भी चेताया कि यदि उसने अपने परमाणु कार्यक्रम को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की, तो अमेरिका नए और ज्यादा ताकतवर हमले करेगा। ट्रंप ने कहा कि गाजा में संघर्षविराम समझौते को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई है और इजरायल अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समझौते के दूसरे चरण में देरी के लिए पूरी तरह हमास जिम्मेदार है। ट्रंप के अनुसार, हमास को हथियार छोड़ने के लिए “बहुत कम समय” दिया जाएगा और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो “नरक जैसी सजा” भुगतनी पड़ेगी। हालांकि, इस बयान पर हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि संघर्षविराम के पहले चरण में बंधकों की अदला-बदली, मानवीय सहायता बढ़ाने और गाजा से इजरायली सेना की आंशिक वापसी का प्रावधान है। इसके बावजूद गाजा में इजरायली हमलों और सहायता पर प्रतिबंध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं। ईरान को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी हमलों से क्षतिग्रस्त परमाणु ठिकानों के बाद भी तेहरान दोबारा कार्यक्रम को सक्रिय करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “अगर ईरान ऐसा करता है तो हमें उसे फिर से खत्म करना पड़ेगा, और यह पिछली बार से भी ज्यादा ताकतवर होगा।” ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका और इजरायल मिलकर ईरान की मिसाइल और परमाणु क्षमताओं पर कार्रवाई कर सकते हैं। हालांकि, ईरान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और मिसाइल कार्यक्रम उसकी रक्षा नीति का अहम हिस्सा है। ट्रंप के इन बयानों से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।