- क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर नई दिल्ली (ईएमएस)। क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के प्रशंसकों के लिए एक खास खबर सामने आई है। एम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप अगले महीने नीलामी के लिए रखी जाएगी। ब्रैडमैन की मशहूर बैगी ग्रीन कैप्स में से एक को लॉयड्स ऑक्शन्स के जरिए नीलाम किया जाएगा, जिसकी बोली एक डॉलर से शुरू होगी और यह नीलामी 26 जनवरी 2026 को समाप्त होगी। यह खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत और कलेक्टर्स के बीच उत्साह का माहौल बन गया है। यह दुर्लभ बैगी ग्रीन कैप उस ऐतिहासिक दौर से जुड़ी है, जब ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। यही वह सीरीज थी, जो स्वतंत्र भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा भी थी। इसी दौरान ब्रैडमैन ने यह कैप भारतीय ऑलराउंडर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को उपहार स्वरूप दी थी। तब से यह कैप पिछले करीब 70 वर्षों से उसी परिवार के पास सुरक्षित रही है। खास बात यह है कि इतने लंबे समय में इस कैप को न तो कभी नीलामी में रखा गया और न ही सार्वजनिक रूप से बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया। लॉयड्स ऑक्शन्स के प्रतिनिधि ली हैम्स ने इसे क्रिकेट इतिहास का एक अनमोल हिस्सा बताते हुए कहा है कि यह वही कैप है, जिसे खुद सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने पहना और फिर व्यक्तिगत रूप से उपहार में दिया। उन्होंने कहा कि 75 वर्षों तक एक ही परिवार के पास सुरक्षित रहने और सीधे उनसे जुड़े होने के कारण यह ब्रैडमैन से संबंधित सबसे अहम वस्तुओं में से एक है, जो अब नीलामी में आ रही है। ब्रैडमैन के दौर की अधिकतर बैगी ग्रीन कैप्स या तो संग्रहालयों में संरक्षित हैं या निजी कलेक्शन में रखी गई हैं, लेकिन यह कैप आज तक आम लोगों की नजरों से दूर रही है। इस नीलामी में यह कैप निजी कलेक्टर्स, संग्रहालयों, संस्थानों और क्रिकेट प्रेमियों का अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने की पूरी संभावना रखती है। ब्रैडमैन ने 1947-48 की उसी भारत सीरीज में छह पारियों में 715 रन बनाए थे, जो उनके महान करियर का एक और शानदार अध्याय है। इससे पहले बैगी ग्रीन कैप की नीलामी में सबसे ऊंची कीमत का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम दर्ज है, जिनकी कैप 2019-20 के बुशफायर राहत कार्यों के लिए एक मिलियन डॉलर से अधिक की राशि में बेची गई थी। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था और 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। उन्होंने नवंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। 52 टेस्ट मैचों में 99.94 के ऐतिहासिक औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास में आज भी बेमिसाल माने जाते हैं और उनकी यह बैगी ग्रीन कैप उसी गौरवशाली विरासत की याद दिलाती है। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025