तेलअवीव (ईएमएस)। हमास ने पहली बार कबूला है कि उसका पोस्टर बॉय और प्रवक्ता अबू ओबैदा इजरायली हमले में मारा गया है। ओबैदा को अगस्त के आखिरी में इजरायल ने मार गिराया था। हमास के मिलिट्री प्रवक्ता ने कहा कि अबू ओबैदा के अलावा कई दूसरे सीनियर नेताओं की इजरायली हमले में मौत हुई है। अबू ओबैदा हमास के तथाकथित मिलिट्री विंग, इज्जदीन अल-कसम ब्रिगेड का प्रवक्ता था। 31 अगस्त को इजरायली सेना (आईडीएफ) और शिन बेट (इजरायली सुरक्षा एजेंसी) दोनों ने अबू ओबैदा की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन हमास ने अब तक इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की थी। आतंकी संगठन हमास ने मोहम्मद सिनवार, हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा, मुहम्मद शबाना और राद साद की मौत की भी पुष्टि की। नए प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उसने पिछले प्रवक्ता, जिसका कानूनी नाम हुथैफा समीर अब्दुल्ला अल-कहलाउट है, से अबू ओबैदा का उपनाम विरासत में लिया है, जिसका मतलब है उपासकों का पिता। यह घोषणा हमास के अंदर होने वाले नेतृत्व चुनाव की खबरों के सामने आने के तुरंत बाद हुई है। माना जा रहा है कि खलील अल-हय्या और खालिद मशाल इस दौड़ में सबसे आगे हैं। इजरायल ने हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह को 31 जुलाई 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया था। आशीष दुबे / 30 दिसंबर 2025