लेख
31-Dec-2025
...


बीत रहे साल 2025 की शुरुआत से ही देश में कई बड़ी घटनाएं हुईं जो बेहद खराब और मानवीय संवेदना को झकझोरती रहीं। जनवरी से लेकर दिसंबर तक देश ने एक के बाद एक ऐसे कई बड़े हादसे देखे जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। कुंभ भगदड़, पहलगाम हमला, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़, मुंबई ट्रेन दुर्घटना, कॉलेज भगदड़ अहमदाबाद हवाई जहाज़ दुर्घटना लालकिले के पास कार धमाका एक के बाद एक हादसा दिल दहलाने का काम कर्ता रहा। इन सभी घटनाओं में लगभग एक हजार लोग मारे गए और कई लोग बचे, जिनमें से कई लोग जिंदगी भर के लिए घायल हो गए और सैकड़ों लोगों के परिवार बर्बाद हो गए।देश की अस्मिता पर दुश्मन देशों के ईशारे पर आतंकी वारदातों धर्म पूछ कर हिन्दुओं का सामूहिक नरसंहार, कुम्भ के पुन्य स्नान पर्व पर तमाम इंतजामात के बावजूद दुर्घटना में अनेक बेगुनाहों की मौत महिलाओं बच्चों को पांवों से कुचलते हुए पुन्य कमाने की अभीप्सा का दंश भी देश ने झेला। वहीं 7 मई को आपरेशन सिंदूर शुरू हुआ जिसमें देश की सैना ने अपने पराक्रम से आतंकवादियों के सीमापार पाकिस्तान में स्थित ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। 4 जून को आइपीएल मैच की विजयी टीम के लिए कर्नाटक बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 फैन्स की मौत भी जख्म दे गयी। सितंबर 2025 में तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में कम से कम 39 से 41 लोगों की मौत हो गई थी तमाम हादसों को देखने पर ऐसा लगता है कि मानो जिंदगी की कोई कीमत ही नहीं है। हर बड़ी घटना के बाद कुछ दिन तक दुःख जताना जांच कमेटी गठित करना जांच के आदेश पीड़ित परिवारों को मदद और फिर सब कुछ पिछले ढर्रे पर हो जाता है।हम कोई सबक क्यों नहीं लेते? महाकुंभ को हिंदू धर्म में एक पवित्र उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक कुंभ मेले में आयोजित होने वाले इस बार 66 करोड़ लोगों के स्नान का दावा किया गया । दरअसल इस बार के महाकुंभ को 144 साल बाद सबसे शुभ बताया गया, इस महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी, बुधवार को संगम तट के पास मौनी अमावस्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर मची भगदड़ में करीब पचास श्रद्धालुओं की जान चली गई हालाकि विपक्षी दलों ने सैकड़ों लोगों के हताहत होने का दावा किया और सरकारी असफलता और बदइंतजामी का आरोप लगाया। अधिकारिक तौर पर इस दुर्घटना में तत्काल रिपोर्ट के अनुसार 30 से अधिक लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोगों के घायल होने का दावा किया गया है। घटना के 16 घंटे बाद प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। कुम्भ के ही दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 को रात भगदड़ मची। इस बार लोग महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ उमड़ने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे 3 गाड़ियां रवाना हो गईं, भीड़ भी बढ़ने लगी साथ ही गाड़ी का प्लेटफार्म बदलने से वहां भगदड़ मची मृतकों में दर्जनों महिलाएं और पुरुष कई बच्चे शामिल थे । इस भगदड़ में 25 से ज्यादा लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा और प्लेटफार्म बदलने से ओवरब्रिज पर यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 12 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 9 मार्च 2025 को दुबई में भारत ने न्यूनजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत ने रोहित शर्मा की कप्ताोनी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। मार्च 2025 में मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को नीले ड्रम में सीमेंट से सील किया। केस की बेरहमी और नवंबर में मुस्कान ने जेल में बेटी को जन्म दिया। 22अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए। हमला स्थानीय आतंकी समूह और पाकिस्तान समर्थित तत्वों द्वारा किया गया माना गया। इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ा और सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को निशाना बनाकर कार्रवाई की 7 मई 2025 (ऑपरेशन सिंदूर) ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई 2025 की रात को हुई थी, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे और यह 4 दिनों तक चला एक सैन्य संघर्ष था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया था। प्लेन सवार 241 लोगों की मौत हो गई। एक जीवित बचा है। मारे गए 241 लोगों में 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है। प्लेन जिस हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया था, वहां से 29 शव मिले। 2 जुलाई 2025 को अपनी शादी के महज बारह दिन बाद राजा रघुवंशी अपनी नई दुल्हन सोनम के साथ हनीमून पर गया। सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा के साथ अफेयर चल रहा था, जो कभी उनके फैमिली बिजनेस में काम करता था। शादी के तुरंत बाद, सोनम और राज ने राजा को मारने का प्लान बनाया। तीन किराए के आदमियों ने वेई सॉडोंग फॉल्स के पास राजा पर चाकू से हमला किया। उसकी बॉडी को खाई मे फेंक दिया था। 4 जून 2025, रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली वाली आरसीबी की जीत की खुशी से पहले स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मीडिया खबरों के मुताबित भगदड़ में 47 लोग घायल हो गए। एक बार फिर लोगों की जान चली गई और कुछ के परिवार बिखर गए। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में 9 बच्चों और 17 महिलाओं सहित 39 लोगों की मौत हो गई। 25 सितंबर 2025 यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस मामले में 32 से ज्यादा छात्राओं से पूछताछ की गई। इनमें से 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न, अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने, डराने और जबरन छूने जैसे आरोप लगाए हैं। 28 सितंबर 2025 को भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम सबसे ज्या दा एशिया कप खिताब जीतने वाली टीम भी है। भारत ने 28 सितंबर 2025 को दुबई में पाकिस्ताकन को पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि, भारतीय टीम के पास अब तक टूर्नामेंट की ट्रॉफी हाथ नहीं लगी है। इसके पीछे हैंडशेक विवाद रहा है 2 नवंबर 2025 को भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्डय कप खिताब जीता। 52 साल में पहली बार भारतीय टीम वनडे वर्ल्डम कप खिताब जीतने में सफल हुई। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्वा में भारतीय टीम ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टे्डियम पर साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया दिल्ली में 10 नवंबर के दिन के लाल किला के पास एक कार में धमाका हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 27 से ज्यादा लोग घायल हुए। तीन शव इतने क्षत-विक्षत थे कि डीएनए से पहचान करनी पड़ी। मृतकों में ज्यादातर स्थानीय दुकानदार और दूसरे शहरों से आए लोग थे। लाल किला के पास विस्फोट एक बड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर माड्यूल का हिस्सा, जो जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़ा था। विस्फोट इतना तेज था कि कार के पार्ट्स 42 जगह बिखर गए। इस घटना के तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े और धीरे-धीरे कश्मीर से लेकर नूह तक मिले। 24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 04-05 दिसंबर 2025 तक भारत के राजकीय दौरे पर रहे। कुल मिलाकर खट्टे मीठे अनुभव देकर 2025 विदा हो रहा है। (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं पिछले 38 साल से पत्रकारिता लेखन से सम्बद्ध हैं) (यह लेखक के व्य‎‎‎क्तिगत ‎विचार हैं इससे संपादक का सहमत होना अ‎निवार्य नहीं है) .../ 31 ‎दिसम्बर /2025