नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने माना है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ खेलना उनके लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एशेज पदार्पण के दबाव से निपटने में मददगार साबित हुआ। 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथे एशेज टेस्ट में 46 गेंदों में 40 रन बनाकर इंग्लैंड को 175 रन के लक्ष्य तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 18 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को समाप्त किया। बेथेल को खराब फॉर्म से जूझ रहे ओली पोप की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। एमसीजी में करीब 1 लाख दर्शकों के सामने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में केवल एक रन बनाया, लेकिन दूसरी पारी में मुश्किल विकेट पर धैर्यपूर्वक पारी खेली और इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस एशेज सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। एक बातचीत में बेथेल ने कहा, “मैं काफी नर्वस था, लेकिन यह नर्वसनेस दर्शकों की वजह से नहीं थी, बल्कि मौके की वजह से। आईपीएल में खेलना, खासकर चेन्नई में 50,000 दर्शकों के सामने खेलना, मुझे ऐसे दबाव वाले माहौल में क्या कर सकता हूँ, यह समझने में मदद मिली।” बेथेल ने पिछले आईपीएल सत्र में आरसीबी के लिए सिर्फ दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि उस अनुभव ने उन्हें एमसीजी में बड़े स्टेडियम और भीड़ के सामने आत्मविश्वास से खेलने में मदद की और मैच जीतने में योगदान देने का भरोसा दिया। डेविड/ईएमएस 31 दिसंबर 2025