खेल
31-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर इन दिनों लगातार चर्चाएं हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग उनसे वापस ले सकता है। इन अटकलों के बीच अब पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गंभीर को रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करने की सलाह दी है। पनेसर का मानना है कि भारत की प्रमुख घरेलू रेड-बॉल प्रतियोगिता में कोचिंग का अनुभव लेने से गंभीर को टेस्ट फॉर्मेट की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। पनेसर के अनुसार, रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में काम करने से गंभीर को यह सीखने का अवसर मिलेगा कि रेड-बॉल क्रिकेट में संतुलित टीम कैसे तैयार की जाती है। इसके साथ ही वहां पहले से काम कर रहे अनुभवी कोचों से बातचीत कर वह अपने दृष्टिकोण को और मजबूत बना सकते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम कमजोर नजर आ रही है और यह एक सच्चाई है, जिससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। पनेसर ने यह भी कहा कि जब एक साथ तीन बड़े और अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं, तो उनकी भरपाई करना आसान नहीं होता और नई पीढ़ी को तैयार होने में समय लगता है। गौतम गंभीर का कोचिंग रिकॉर्ड व्हाइट-बॉल और रेड-बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग तस्वीर पेश करता है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उन्होंने भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और उनके कार्यकाल में टीम ने अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। इसके उलट टेस्ट क्रिकेट में उनके नेतृत्व में भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर दो बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। पिछले डेढ़ साल में रेड-बॉल इंटरनेशनल मैचों में भारत को अपेक्षाकृत ज्यादा हार झेलनी पड़ी है, जिससे कोचिंग रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। पनेसर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई ने गंभीर के पूर्व साथी और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी संभालने को लेकर अनौपचारिक बातचीत की है। भारत में आमतौर पर स्प्लिट कोचिंग मॉडल को प्राथमिकता नहीं दी जाती, ऐसे में अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा बदलाव माना जाएगा। हालांकि, लक्ष्मण के पास गंभीर की तुलना में कोचिंग का लंबा अनुभव जरूर है। इन सभी अटकलों पर बीसीसीआई ने साफ रुख अपनाया है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गंभीर को हटाने या टेस्ट टीम के लिए नया कोच नियुक्त करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह केवल अटकलें हैं और बीसीसीआई इनका सीधा खंडन करता है। डेविड/ईएमएस 31 दिसंबर 2025