नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस नई पीढ़ी की ट्रेन के ट्रायल रन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें ट्रेन को कोटा-नागदा रेल खंड पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पटरियों पर फर्राटा भरते हुए देखा जा सकता है। खास बात ये है कि इसमें पानी से भरा गिरास भी रखा था लेकिन पानी की एक बूंद नहीं छलकी। यह परीक्षण न केवल ट्रेन की गति को मापने के लिए था, बल्कि इसकी स्थिरता और सुरक्षा मानकों को परखने के लिए भी आयोजित किया गया था। इस दौरान विशेष रूप से वाटर टेस्ट किया गया, जो यह सुनिश्चित करता है कि अत्यधिक गति के बावजूद ट्रेन के भीतर यात्रियों को किसी भी प्रकार के झटके या कंपन का अनुभव न हो और ट्रेन पूरी तरह स्थिर रहे।केंद्रीय रेल मंत्री ने इस सफलता पर जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने खुद इस ट्रायल रन का बारीकी से निरीक्षण किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर किया गया यह परीक्षण ट्रेन की उन्नत तकनीकी विशेषताओं को प्रदर्शित करता है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक और समय बचाने वाला बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वर्तमान में चल रही वंदे भारत चेयर कार का एक उन्नत संस्करण है, जिसमें यात्रियों को सोने की सुविधा मिलेगी। सुविधाओं की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर के प्रोटोटाइप में कुल 16 कोच शामिल किए गए हैं। यात्रियों की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें 11 एसी थ्री-टियर, 4 एसी टू-टियर और 1 एसी फर्स्ट-क्लास कोच लगाया गया है। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन में विमानों जैसी अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं दी गई हैं। कोच के भीतर बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स, दिव्यांगों के लिए विशेष सुलभ शौचालय, बेबी केयर यूनिट और फर्स्ट-क्लास यात्रियों के लिए गर्म पानी वाले शॉवर क्यूबिकल की व्यवस्था है। यात्रियों की सुरक्षा और मनोरंजन के लिए सीसीटीवी कैमरे, विजुअल डिस्प्ले सिस्टम, मॉडुलर पैंट्री और हर बर्थ पर रीडिंग लैंप व चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं। गद्देदार बर्थ और ऊपर की सीट पर चढ़ने के लिए आसान सीढ़ियों के साथ यह ट्रेन भारतीय रेल यात्रा के अनुभव को पूरी तरह बदलने के लिए तैयार है। वीरेंद्र/ईएमएस/31दिसंबर2025