नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिेकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शीर्ष क्रम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस साल 18 मैचों में नजर आयेंगे। रोहित और विराट ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आजकल एकदिवसीय मैच काफी कम होते हैं। ऐसे में इन्हें कम ही मैच खेलने को मिलते हैं। इससे इनके प्रशंसकों को इसके मैचों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में नये साल 2026 में भारत कितने एकदिवसीय मैच खेलेगा और कितने मैचों में विराट और रोहित खेलते हुए नजर आएंगे, इसका प्रशंसकों को इंतजार रहता है। साल 2026 कैलेंडर के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम जारी हो गया है। भारतीय टीम इस साल भी बहुत व्यस्त रहने वाली है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत को 2026 में 18 एकदिवीसय मैच खेलने हैं और सभी में इन्हें रखा जाना तय है। एकदिवसीय मैचों का कार्यक्रम : न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी) : 11 जनवरी: पहला एकदिवसीय (वडोदरा)। 14 जनवरी: दूसरा एकदिवसीय (राजकोट)। 18 जनवरी: तीसरा एकदिवसीय (इन्दौर)। अफगानिस्तान का भारत दौरा (जून): इस दौरान 3 एकदिवसीयमैच खेले जाएंगे भारत का इंग्लैंड दौरा (जुलाई : 14 जुलाई: पहला एकदिवसीय (बर्मिंघम)। 16 जुलाई: दूसरा एकदिवसीय (कार्डिफ)। 19 जुलाई: तीसरा एकदिवसीय (लंदन)। वेस्टइंडीज का भारत दौरा (सितंबर): इस सीरीज में 3 एकदिवसीय मैच खेले जाने हैं। भारत का न्यूजीलैंड दौरा (अक्टूबर-नवंबर): इस दौरे पर 3 एकदिवसीय मैच निर्धारित हैं। श्रीलंका का भारत दौरा (दिसंबर) साल के अंत में 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। गिरजा/ईएमएस 01 जनवरी 2026