- 1 जनवरी 2026 से लागू हुई नई दरें, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं मुंबई (ईएमएस)। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को झटका लगा है। 1 जनवरी 2026 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी देशभर में लागू की गई है, जबकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,580.50 रुपये का था। कोलकाता में इसकी कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,795 रुपये हो गई है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1,642.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,531.50 रुपये थी। वहीं, चेन्नई में इसके दाम 1,739.50 रुपये से बढ़ाकर 1,849.50 रुपये कर दिए गए हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग मुख्य रूप से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किया जाता है। ऐसे में कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर इन कारोबारों की लागत बढ़ा सकती है, जिसका असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की गई थी। 1 दिसंबर 2025 से दिल्ली और कोलकाता में दाम 10 रुपये घटाए गए थे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये की राहत दी गई थी। घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार इनमें संशोधन 8 अप्रैल 2025 को किया गया था। फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये की दर पर मिल रहा है। सतीश मोरे/01जनवरी ---