ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाया था हाथ नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ढाका में पाकिस्तानी संसद के स्पीकर अयाज सादिक से मुलाकात और हेंडशेक चर्चा का विषय रहा। दोनों नेता बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के फ्यूनरल में पहुंचे थे। भारत–पाकिस्तान के बीच मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब दोनों देशों के बड़े नेताओं ने आमने-सामने मुलाकात की और हाथ मिलाया। इसी वजह से यह मुलाकात कूटनीतिक तौर पर अहम मानी जा रही है। इससे पहले एशिया कप क्रिकेट मैच के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था। इतना ही नहीं सीरीज जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। मोहसिन नकवी पीसीबी के चीफ और पाकिस्तान सरकार में मंत्री हैं। दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुई तस्वीर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। आपको बता दें कि खालिदा जिया को आज शाम 5 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की कब्र के पास दफनाया गया। उनके जनाजे में शामिल होने के लिए देश भर से 10 लाख लोग जुटे। खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में निधन हुआ। वह पिछले करीब 20 दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दौरान पूरे देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। सुबोध/३१-११-२०२५