नई दिल्ली,(ईएमएस)। आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है और साल का पहला दिन देश में कई बड़े बदलाव लेकर आया है। जी हां, 1 जनवरी 2026 से कई ऐसे चेंज लागू हो रहे हैं, जो घर की रसोई से लेकर कार के शौकीनों तक की जेब का बोझ बढ़ाने वाला साबित होगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा किया है, तो वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी कर झटका दिया है। एलपीजी गैस महंगी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है और साल के पहले दिन से ये 111 रुपये तक महंगा हो गया है। ताजा बदलाव के बाद दिल्ली में 1580.50 रुपये का मिलने वाला 1किग्रा सिलेंडर अब 1691.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये की जगह 1795 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये की जगह 1642.50 रुपये और चेन्नई में ये 1739.5 रुपये की जगह महंगा होकर 1849.50 रुपये का हो गया है। हवाई यात्रा महंगी 1 जनवरी 2026 की तारीख हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। दरअसल, कंपनियों ने हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के दाम घटा दिए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 99,676.77 रुपये से कम करके अब 92,323.02 रुपये प्रति किलोलीटर की गई है। कोलकाता में अब एयर टर्बाइन फ्यूल का दाम घटकर 95,378.02 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है, जो अब तक 1,02,371.02 रुपये प्रति किलोलीटर था। इसके अलावा मुंबई में एटीएफ 93,281.04 रुपये से कम होकर 86,352.19 रुपये, जबकि चेन्नई में 1,03,301.80 रुपये से घटकर 95,770 रुपये कर दिया गया है। परिचालन लागत में कमी आती है और एयरलाइंस हवाई टिकट के दाम घटा सकती हैं, जिससे हवाई यात्रियों का सफर सस्ता हो सकता है। कार खरीदना हुआ महंगा साल 2026 का पहला दिन कार खरीदारों के लिए झटका लेकर आया है। दरअसल, कई दिग्गज कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है। बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्च का हवाला देते हुए इन कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज बेंज के सभी मॉडल की कीमतों में 1 जनवरी से 2 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। बीएमडब्ल्यू ने भी पहली तारीख से भारत में बिकने वाली अपनी कारों की कीमतें 3 प्रतिशत बढ़ाई हैं। एमजी मोटर्स पेट्रोल-डीजल और ईवी सभी वैरिएंट की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही है। जापानी कार निर्माता निसान ने अपनी कारों के दाम 3 प्रतिशत, तो रेनो ने सभी मॉडलों पर 2 प्रतिशत दाम बढ़ाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीरो टैरिफ निर्यात जैसा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते सोमवार को ऐलान किया था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के 3 साल पूरे होने पर जीरो टैरिफ निर्यात का फैसला किया गया है। इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यात के लिए अपनी सभी टैरिफ लाइनों को जीरो कर रहा है। इसका मतलब है कि पहली तारीख से भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वालीं 100 प्रतिशत वस्तुओं पर कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा। बैंकों में इस महीने बंपर हॅलिडे जनवरी का महीना जहां तमाम बड़े बदलाव लेकर आया है, तो इस महीने बैंकों में भी बंपर हॉलिडे (रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट पर अपलोड लिस्ट को देखें, तो जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। मकर संक्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस समेत विभिन्न मौकों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। आप छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने बैंकिंग काम निपटा सकते हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/01 जनवरी 2026