इन्दौर (ईएमएस)। बैंकों के एक संघ को 1,400 करोड़ का धोखा देने के आरोप में प्रसिद्ध कपड़ा उद्योग कंपनी एस.कुमार्स नेशनल वाइड लिमिटेड और इसके पूर्व सीएमडी नितिन कासलीवाल से संबंधित 150 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है। यह संपत्ति लंदन में ब्रिटिश राजघराने के बकिंघम पैलेस के पास स्थित है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत संपत्ति को अटैच करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद बकिंघम पैलेस के पास स्थित नितिन शंभुकुमार कासलीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के लाभकारी स्वामित्व की यह उच्च मूल्य संपत्ति को अटैच कर दिया गया है। एस कुमार्स पर 1400 करोड़ रुपये का बैंक ऋण घोटाले का आरोप है।