राज्य
01-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश के दौरान नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। ये कक्षाएं 1 से 9 जनवरी 2026 तक चलेंगी, जिसका मुख्य उद्देश्य प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की अकादमिक तैयारी को मजबूत करना है। ये कक्षाएं एक जनवरी 2026 से नौ जनवरी 2026 तक चलाई जाएंगी। निदेशालय के मुताबिक शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी सरकारी स्कूल एक से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन नौवीं से 12वीं के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी। सुबह की पाली में कक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक, जबकि शाम की पाली में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट स्कूलों में जरूरत पड़ने पर अलग विंग में कक्षाएं कराई जाएंगी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/ जनवरी /2026