राज्य
01-Jan-2026


नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे के चलते आवागमन प्रभावित हुआ है। सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले विजिबिलिटी बेहतर थी। कालका शताब्दी, देहरादून शताब्दी और दरभंगा हमसफर समेत कई ट्रेनों के चलने का समय बदल दिया गया है। कई लोकल ट्रेनें भी आधे घंटे से ढाई घंटे तक लेट चल रही हैं, जिससे रोज़ाना सफ़र करने वालों को परेशानी हो रही है। इस बीच, दिल्ली की हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऐप के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सुबह 9:00 बजे 371 रिकॉर्ड किया गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे विजिबिलिटी 600 मीटर थी। कोहरे की वजह से ट्रेन यात्रियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली आने वाली 45 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस सात घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर स्पेशल साढ़े पांच घंटे, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, नई दिल्ली-सोगरिया (कोटा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा दो घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सवा दो घंटे, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे, नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस एक घंटा और नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस एक घंटा लेट हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/01जनवरी2026