01-Jan-2026
...


एक महीने में लाया जायेगा अमल में, ट्रैफिक जाम की समस्या होगी कम भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बीते दिनो जारी आदेश के बाद भी नो एंट्री जोन में ई-रिक्शा का आवागमन लगातार जारी हैं। इसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अब ई-रिक्शा चालको के लिये बनाये गये नियमों को जल्द ही अमल में लाया जायेगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि राजधानी में इन दिनों करीब 9 हजार से अधिक ई-रिक्शा संचालित हो रहे है। इसमें लगभग 7 हजार ही रजिस्टर्ड हैं। यह वाहन स्पीड कम होने से शहर की प्रमुख सड़कों पर आये दिन जाम के हालत बना देते हैं। हालांकि इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बाद भी रुट तय न होने से हालात सुधर नहीं पा रहे है। वहीं थोड़ी सी भी लापरवाही से ई-रिक्शा वाहन के पलटने का खतरा लगातार बना रहता है, इस तरह की कई घटनाये भी राजधानी में सामने आ चुकी है। अफसरो का कहना है की ई-रिक्शा संचालन की पालिसी लगभग पूरी हो चुकी है, ट्रैफिक पुलिस इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। और इस महीने के अंदर ही इसे अमल में लाया जायेगा। इसके बाद ई-रिक्शा का संचालने व्यवस्थित और सुचारु तरीके से होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो सकेगी। जुनेद / 1 जनवरी