01-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। गौरेला/पेंड्रा/मरवाही जिले में नववर्ष के जश्न से पहले अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी उडऩदस्ता टीम ने कोटमी कला क्षेत्र के रेंज धमनी अंतर्गत बड़ी छापामार कार्रवाई की है। टीम ने पैराडाइज डेली नीड्स दुकान की आड़ में संचालित अवैध शराब के भंडारण का खुलासा करते हुए दुकान के साथ लगे मकान में दबिश देकर लाखों रुपये की मध्यप्रदेश निर्मित अवैध मदिरा जब्त की है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 की शाम को की गई। आबकारी विभाग को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कोटमी कला में नववर्ष के लिए अवैध शराब एकत्र कर भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश पांडे के नेतृत्व में आबकारी उडऩदस्ता टीम ने पैराडाइज डेली नीड्स दुकान और उससे जुड़े मकान की तलाशी ली। छापामार कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी रंजीर शर्मा (उमर) और सह-आरोपी संजय शर्मा को मौके से पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब लाकर दुकान और मकान में छिपाकर रखी गई थी, जिसे नववर्ष के दौरान बिक्री करने की तैयारी थी। तलाशी के दौरान कुल 148.40 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा जब्त की गई। जब्त शराब में 475 नग पाव गोवा व्हिस्की, 175 नग पाव किंगफिशर बीयर, 56 नग पाव इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की, 4 नग पाव मैकडॉवेल्स नंबर-1 रम, 6 नग पाव रॉयल स्टैग रम और 25 नग ढक्कन पेटी शामिल है। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 1 लाख 15 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 और 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। जब्त समस्त शराब मध्यप्रदेश राज्य की है, जिसे अवैध रूप से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खपाने की तैयारी थी। इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश पांडे के साथ आबकारी उप निरीक्षक रीपु सिंह ठाकुर (वृत्त पेंड्रा, जिला जीपीएम) और आबकारी उप निरीक्षक कुंदन कुमार देशमुख (वृत्त मरवाही, जिला जीपीएम) सहित आबकारी उडऩदस्ता टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि नववर्ष के मौके पर अवैध शराब के भंडारण और बिक्री में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध मदिरा कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 01 जनवरी 2025