- आयकर विभाग ने नोटिस जारी किए भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश आयकर विभाग ने एक लाख से अधिक आयकर दाताओं को नोटिस जारी किए हैं।जिन आयकर दाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।उनके रिफंड को रोक दिया गया है। जिन आयकर दाताओं का रिफंड होल्ड पर रखा गया है। उन्हें विभाग द्वारा एसएमएस भेजकर सूचना दी गई है। 31 दिसंबर को रिवाइज्ड रिटर्न भरने की अंतिम तारीख थी। इसके बाद अपडेटेड रिटर्न भरना ही एकमात्र रास्ता है। आयकर रिटर्न में शेयर बाजार की आय ,विदेशी संपत्ति, अतिरिक्त डिडक्शन तथा राजनीतिक चंदे के बारे में रिटर्न में डाटा मिसमैच हो रहा है। ऐसी स्थिति में आयकर रिफंड रोक लिया गया है। विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। जांच के पश्चात ही आयकर रिफंड का भुगतान संभव होगा। एसजे / 01 जनवरी 26