मधुबनी, (ईएमएस)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह की शुरुआत गुरुवार को हुआ। लगातार एक माह तक चलने वाला सड़क सुरक्षा माह के संबंध में मधुबनी के जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। पहला दिन जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा के संबंध में वाहन एजेंसी एवं बस चालकों को शपथ दिलायी गयी। शपथ में घोषणा कराया गया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाएंगे, बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे, साथ ही अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। डीटीओ ने बताया कि इसके अलावा जांच अभियान गतिविधि के तहत बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की गई। इस मौके पर डीटीओ रामबाबू एडीटीओ उपेंद्र राव, एमवीआई अजय शंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर सहित कई एजेंसी संचालक व बस ड्राइवर मौजूद थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०१ जनवरी/२०२६/ईएमएस