- सार्थक ऐप से लगेगी डॉक्टरों की हाजिरी बुरहानपुर (ईएमएस)। - लोक स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के द्वारा सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर के देरी से आने और ओपीडी में नहीं बैठने को लेकर ढेर सारी शिकायतें मिल रही थी इस पर अंकुश किस प्रकार लगाया जाए संचालनालय लंबे समय से इस पर विचार कर रहा था लेकिन अब नए वर्ष के साथ ही जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के समय पर नहीं बैठने जैसी कोई शिकायत नहीं मिलेगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सार्थक एप की मदद लेकर बांड पर आए डॉक्टरों की हाजिरी एप के माध्यम से लगेगी इसके जरिए डॉक्टर को अपनी लोकेशन एप पर देनी होगी तब ही उनकी उपस्थिति दर्ज होगी स्वास्थ्य विभाग की यह कवायद सार्थक एप के साथ कितनी सार्थक होगी यह तो समय ही बताएगा लेकिन बुरहानपुर के जिला अस्पताल में यह व्यवस्था जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की गई है। अकील आजाद/ईएमएस/01/01/26