राज्य
01-Jan-2026


मुंबई, (ईएमएस)। राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए एक अहम फैसला लिया है। 15 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) इकबाल सिंह चहल को मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया गया। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह चहल मई 2020 से लगभग चार साल तक मुंबई मनपा के आयुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं। राज्य की बाकी 28 मनपा चुनाव के लिए भी आईएएस अधिकारियों को निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसमें ठाणे में एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. वेलारसू, कल्याण-डोंबिवली में एमआईडीसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंताडा राजा दयानिधि, मीरा-भायंदर में कौशल्य विकास आयुक्त अमित सैनी, उल्हासनगर मनपा में एमटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश गाटणे, पनवेल मनपा में आयसीडीएस आयुक्त कैलाश पगारे और भिवंडी-निजामपुर में आदिवासी विकास महामंडल के अतिरिक्त आयुक्त गोपीचंद कदम को निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं नवी मुंबई में, महाराष्ट्र पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर भाऊसाहेब दांगडे को विशेष निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि वसई-विरार में चुनाव के दौरान पूर्व में रहे तनावपूर्ण माहौल के कारण महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के सीईओ प्रदीप पी. को विशेष निरीक्षक नियुक्त किया गया है। स्वेता/संतोष झा- ०१ जनवरी/२०२६/ईएमएस