सेंसेक्स 32 अंक गिरा, निफ्टी 16 अंक बढ़ा मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार में गुरुवार को साल के पहले ही कारोबारी दिन मिला-जुला कारोबार हुआ । दुनिया भर से मिले कमतोर संकेतों के साथ ही आज दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और बाजार एक दायरे में ही सीमित रहा। सुबह हालांकि बाजार की तेज शुरुआत हुई थी पर कुछ समय बाद ही गायब हो गयी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की हल्की गिरावट के साथ ही 85,188.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.95 अंकों की बढ़त रही और यह 26146.55 के लेवल पर बंद हुआ है। आज अधिकतर शेयर बढ़त पर बंद हुए। सबसे ज्यादा खरीदारी महिंद्रा एंड महिंद्रा , एलएंडटी इंटरग्लोब एविएशन जैसे शेयरों में रही। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, बजाज फाइनेंस , एशियन पेंट्स , बीएचईएल के शेयर नुकसान में रहे। आज एनएसई पर मिड और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन मिश्रित रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में आज 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.02 फीसदी तक गिरा। विदेशी निवेशकों गत दिवस करी 3,597 करोड़ के शेयर बेच दिए। इसके साथ ही उनकी बिकवाली का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। जिससे भी बाजार पर दबाव आया। इस साल की आज पहली वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी थी। इस कारण बाजार पर दबाव था। इससे पहले आज सुबह नए साल 2026 के पहले कारोबारी दिन बाजार की सकारात्मक शुरुआत रही। सुबह सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 85,255 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी हल्की तेजी के साथ 26,173 अंक पर खुला और सुबह 26,174.45 के स्तर पर पहुंच गया। एशिया के अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार नए साल के अवसर पर गुरुवार को बंद रहे। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट पर पिछले कारोबारी सत्र में दबाव देखने को मिला। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.74 फीसदी और 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, गिरावट के बावजूद इन दोनों इंडेक्स ने लगातार तीसरे साल दोहरे अंकों की वार्षिक बढ़त दर्ज की, जो 2021 के बाद उनकी सबसे लंबी तेजी की श्रृंखला है। ईएमएस 01 जनवरी 2026