व्यापार
01-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को साल के पहले ही दिन रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ ही 89.99 पर बंद हुआ। आज सुबह रुपया नए साल 2026 की शुरुआत में दबाव में नजर आया। सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 89.99 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.94 पर खुला पर जल्द ही कमजोरी बढ़ते हुए 89.99 तक फिसल गया। बुधवार को 2025 के अंतिम कारोबारी सत्र में रुपया 89.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी रुपये पर दबाव बना रही है, जिससे नए साल की शुरुआत नकारात्मक रही। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 98.32 पर कारोबार करता दिखा, जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं पर अतिरिक्त दबाव का संकेत देता है। ईएमएस 01 जनवरी 2026